गोरखपुर में लव सेक्स और धोखाः बड़ी बहन के दोस्त ने की ज्यादती

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम मैं फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर एक युवती से दोस्ती की और बहाने से उसे अपने घर ले गया। जहां युवक ने जबरदस्ती युवती के साथ रेप किया और धमकी देकर वापस घर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता की बड़ी बहन का दोस्त है।गोरखपुर पुलिस ने बताया कि ग्वारीघाट थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बाॅस काॅलोनी रामपुर निवासी युवक उसकी बड़ी बहन का दोस्त है। जिस कारण व राजीव को जानती थी। कुछ समय पहले राजीव ने इंस्टाग्राम पर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी।
जान पहचान होने के कारण उसने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और दोनों के बीच बातचीत होने लगीद्य 2 दिन पहले रात करीब 11. 00 बजे राजीव ने उसे फोन करके कहा कि चलो कहीं घूमने चलते हैं। उसने मना कर दिया तो युवक नहीं बोला कि उसके घर में पानी नहीं है, घर के पास आ रहा हूं, दो बोतल पानी की लाकर दे दो। रात में युवक अपनी स्कूटी से युवती के घर के पास पहुंचा। युवती ने उसे पानी की बोतल दी इसके बाद युवक चलो थोड़ी दूर घूम कर आते हैं। अपने बाॅस काॅलोनी रामपुर स्थित घर ले गया। जहां रात में राजीव ने शराब पी।
इस दौरान रात के करीब 00 बज गए थे। युवती ने राजीव से उसे घर छोड़ने 2 बजे की बात कही, तो राजीव ने कहा कि रात ज्यादा हो गई है, सो जाओ सुबह छोड़ देंगे। इसके बाद राजीव ने जबरदस्ती युवती के साथ रेप किया।







