गोरखपुर में मजदूर महिला से दुष्कर्म : प्यार के झांसे में फांसकर 3 साल से कर रहा था दैहिक शोषण

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर थाना अंतर्गत एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी करीब तीन साल से महिला को प्यार के झांसे में फांसकर दैहिक शोषण कर रहा था। लेकिन जब पीडि़ता ने विवाह के लिए दबाव बनाया तो आरोपी साफ मुकर गया। जिसके बाद रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरेापी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सार्इं नगर निवासी 38 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि वह पेशे से मजदूर है और घरों में काम कर किसी तरह से गुजारा करती है। करीब तीन वर्ष पहले काम के दौरान ही उसकी मुलाकात संजीवनी नगर निवासी करीब 40 वर्षीय युवक से हुई।
होटलों में ले जाकर की ज्यादती
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता केा शहर घुमाने का झांसा देकर आरोपी लगातार उसे होटलों में ले गया और बाद में मना करने पर घर में दुष्कर्म करता रहा। इस दौरान पीडि़ता ने अपने बार विवाह कर लेने की बात की, लेकिन आरोपी हर बार मुकरता गया। जिससे तंग आकर पीडि़ता ने रपट दर्ज करवाई है। मुस्तैद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।







