जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में बेकाबू ऑटो चालक ने मारी टक्कर : बाइक सवार दो युवक घायल
एफआईआर दर्ज, मामले की जांच जारी
जबलपुर, यशभारत। गोखरपुर के महानद्दा रोड पर एक बेकाबू ऑटो ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार महेन्द्र मार्को 19 वर्ष निवासी ग्राम सदाफ ल कुण्डम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मिस्त्री उत्तम सिंह ठाकुर निवासी धनवंतरीनगर की बाइक से सदर से काम करके वापस धनवंतरीनगर जा रहा था। तभी महानद्दा रोड कलारी के आगे पहुंचा कि पीछे से आ रही लोडिंग ऑटो क्रमांक एमपी 20 एल ए 3097 का चालक उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह एवं उत्तम सिंह दोनों गिर गये दोनों रोड पर गिरकर लहूलुहान हो गए। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।