गोरखपुर में बाइक सवार को रोककर चाकुओं से गोदा : 3 नाकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, पीडि़त अस्पताल में भर्ती
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के आदर्श नगर पटैल मोहल्ला में देर रात एक बाइक सवार को बीच रास्ते रोककर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकुओं से वार कर युवक को बुरी तरह जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। बाइक सवार युवक वहीं करीब आधा घंटे तक तडफ़ता रहा। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही, पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमित कुछवाहा पिता राधेश्याम कुछवाहा उम्र 38 साल रामपुर यादव मोहल्ला का निवासी है। देर रात जब वह बाइक से घर जा रहा था तभी बाइक से अज्ञात तीन युवकों ने उसे रोक लिया। जब उसने कारण पूछा तो गालीगलौच कर चाकु ओं से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक कर आरोपियों केा सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।