SPMCHP231-2 Image
जबलपुर

शराब पीकर महिलाओं को राड से पीटता रहा शराबी, वीडियो हुआ वायरल

जबलपुर यश भारत।शराब पीकर महिलाओं को राड से एक शराबी द्वारा पीटने का वीडियो इस समय लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें की साफ तौर पर दिखाई दे रहा है किस प्रकार से बड़ी निर्दयता से एक आदमी हाथों में राड लेकर एक बुजुर्ग औरत को दनादन राड से मार रहा है क्षेत्र की महिलाओं द्वारा बताया गया कि धनवंतरी नगर चौकी क्षेत्र में लाल बाबा मंदिर के पास मंदिर के तथाकथित खुद को मंदिर संरक्षक बताने वाले आदमी ने महिलाओं को रॉड से मारा है जिसके बाद क्षेत्रीय जनता धनवंतरी नगर चौकी पहुंच गयी हैं।  जनता का कहना था कि वह आदमी दिन भर बैठकर यहां शराब पीता रहा और कुछ देर बाद राड से सबको अकारण मारने लगा।, वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ जारी है पुलिस का कहना है कि तथाकथित इस आदमी ने जमकर शराब पी रखी है।नशा उतरने के बाद ही पूरा मामला समझ पाएगा।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image