गोरखपुर में एक बच्ची की माँ ने रचाई दूसरी शादी : प्रेमी जोड़े ने अपने आप को घर में किया बंद, पुलिस ने समझाईश दी तो कहा- हम बालिग है
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में एक पे्रमी जोड़े ने शादी कर अपने आप को घर में बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक चले फैमिली ड्रामें के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाईश दी तो प्रेमी जोड़े ने पुलिस को समझाते हुए कह दिया कि वह बालिग है, अपनी मर्जी से शादी कर सकते है। पूरा मामला कटंगा क्षेत्र का है। अपने पति को छोड़कर मायके में रह रही एक पांच वर्षीय बच्ची की माँ ने, घरवालों के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से दूसरी शादी कर ली। परिजनों की शिकायत पर मौके पर पहुंच पुलिस ने प्रेमी जोड़े को थाने बुलाया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
गोरखपुर थाना प्रभारी अर्चना नागर ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस बल कटंगा पहुंचा था। जहां पीडि़त पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने पहली शादी कर पति को छोड़ दिया है, जिससे उसे पांच बर्ष की बेटी है। कल युवती ने एक लड़के से दूसरी शादी रचा ली और घर आ गयी। जब परिजनों ने विरोध किया तो दोनों प्रेमी जोड़े ने अपने आप को घर में कैद कर लिया। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा।
परिजनों ने किया विरोध
बेटी अचानक जब अपने दूसरे प्रेमी के साथ शादी रचाकर घर आई तो माता-पिता का दिल बैठ गया और युवती से पूछा कि यह सब कैसे हुआ, तो उसने कोई जबाव ना देते हुए इतना कहा कि यह उसका अब पति है। हम दोनों ने शादी कर ली है और बीच में कोई ना ही बोले तो अच्छा है।
थाने में बुलाकर समझाया
बेटी के ऐसे तेवर देख पीडि़त पिता ने मामले की सूचना गोरखपुर थाने में दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का कमरा खुलवाया और थाने में बुलाकर समझाया। पीडि़ता पिता की गुहार थी कि उसकी बेटी ने यह गलत किया है। लेकिन जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो बेटी ने उल्टे पुलिस को ही समझाते हुए कह दिया कि वह बालिग है, अपने फैसले ले सकती है। किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। जिसके बाद पुलिस ने पीडि़त माता-पिता और बेटी को बैठालकर बात की। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।