जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में उल्टियां होने पर रोड के पास सो रहे युवक की स्कूटी गायब

जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के रामपुर में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां युवक अपनी जूपिटर स्कूटी से मामा के घर जा रहा था। लेकिन रामपुर में उसको उल्टियां होने लगी। जिसके बाद उसने स्कूटी वहीं खड़ी कर, पास में ही लेट गया। लेकिन जब आंख खुली तो स्कूटी गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गनेश यादव 50 वर्ष निवासी दुर्गानगर रामपुर ने बताया कि नयागांव से अपने मामा के घर गुलोैआ चौक अपनी नई टीव्हीएस जूपिटर स्कूटी से जा रहा था। तभी रामपुर के पास उसका स्वास्थ्य खराब हो गया और उसे चक्कर आने लगे साथी ही उल्टियां होने लगी। जिसके बाद उसने स्कूटी खड़ी कर, रोड के पास ही लेट गया और उसकी आंख लग गई। जब उठा तो स्कूटी गायब थी , डिक्की में उसकी बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड, आधारकार्ड रखे हैं ।