जबलपुरमध्य प्रदेश
गोरखपुर में आंख में मार दिया चाकू : पानी मांगने के विवाद में दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर में पानी मांगने के विवाद में आरोपी युवक ने आंव देखा ना तांव और नुकीले हथियार से आंख और आसपास वार कर युवक को लहूलुहान कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर, आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अमित पासी 22 वर्ष निवासी जोगनीनगर रामपुर ने बताया कि वह घर में खाना खा रहा था तभी रीतेश पटैल अपने तीन चार साथियों के साथ आया ओैर पानी मांगने लगा, उसने पानी देने से मना किया तो सभी उसके साथ गाली गलौज करने लगे, उसने विरोध किया तो रीतेश ने किसी नुकीली हथियार से हमलाकर वायें आंख के पास हमला कर दिया।