गोरखपुर-गढा में 56 हजार का पकड़ा सट्टा : सरगना फरार, दो गुर्गे गिरफ्तार
जबलपुर,यशभारत। गोरखपुर एवं गढा पुलिस की टीम ने सट्टा लिख रहे दो आरोपियों को रंगेहाथ दबोचकर 56 हजार 50 रूपये जब्त किये है। वहीं मामले में सरगना फरार है, जबकि पकड़े गए दोनों आरोपी गुर्गें है। आरोपियों से पूछताछ में कमीशन के लालच में सट्टा लिखना पाया गया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि गुजराती कॅलोनी के सामने एक व्यक्ति सादे कागज पर नंबर लिख रहा था, जिसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो गुजराती कॉलोनी के सामने सतेन्द्र गुप्ता 32 वर्ष निवासी हाथीताल कॉलोनी त्रिवेणी स्कूल के पास गोरखपुर को दबोचा गया। जिससे सट्टा पट्टी एक मोबाइल व 50 हजार 800 रूपये जब्त किए गए।
शनि लिखवाता था सट्टा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शनि चक्रवर्ती निवासी कुम्हार मोहल्ला यह काम करवाता था। जिसके एवज मे शनि उसे कमीशन के हिसाब से उसे रूपये देता थ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
5 हजार 250 रूपये जब्त
तो वहीं गढ़ा पुलिस ने बताया कि एकता चौक गंगासागर के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा था। घेराबंदी कर आरोपी विनोद डेहरिया 31 वर्ष निवासी जोगनी मंदिर के पास रामपुर छापर को दबोचा गया। जिसके पास से नगदी 5 हजार 250 रूपये जब्त किए गए।