
राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक, दो बदमाशों को हरियाणा के बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन की गिरफ्तारी झुंझुनूं के पौंख गांव से हुई है।
पौंख गांव में बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में 200 से ज्यादा पुलिस जवानों की 15 टीम शामिल थीं, जिसे झुंझुनूं और सीकर SP लीड कर रहे थे। वहीं, झुंझनूं में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। फिलहाल सीकर के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।