इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक गे (होमोसेक्सुअल) ने अपने प्रेमी से प्यार में धोखा खाने के बाद आत्महत्या कर ली। घटना 31 दिसंबर की है। पुलिस ने 89 दिन बाद बुधवार को प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक का नाम हिमांशु शर्मा है। उसने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा था कि अमन मंसूरी ने तीन साल तक उससे संबंध बनाए, मन भर गया तो कहने लगा अब लड़की चाहिए। वह दो माह से मुझे टॉर्चर कर रहा था। मैं खुदकुशी कर रहा हूं।
राजेंद्र नगर पुलिस ने बिजलपुर निवासी आरोपी अमन मंसूरी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार देर रात केस दर्ज किया है। आरोपी अमन मंसूरी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सुसाइड नोट की जांच के बाद ही केस दर्ज किया
टीआई मनीष डाबर ने बताया कि अमन मंसूरी और हिमांशु शर्मा के बीच दोस्ती थी। तीन साल तक वो लिव इन में भी रहे। इसी बीच अमन की दोस्ती दूसरी लड़की से हो गई और उसने हिमांशु को छोड़ दिया। इस बात को लेकर हिमांशु और अमन के बीच हाथापाई भी हुई। इसी बात से नाराज होकर हिमांशु ने फांसी लगा ली थी। हिमांशु ने जो सुसाइड नोट लिखा था उसकी जांच के बाद अमन पर केस दर्ज कर लिया है।