गुलौआताल के आसपास सड़क किनारे व्यापार करने वालों को मिलेगा स्थायी ठिकानाः नगर निगम 2 करोड़ से 3200 वर्गफुट में तैयार कर रहा हाकर्स जोन

जबलपुर यशभारत । जबलपुर स्मार्ट सिटी की पहल पर गुलौआताल के आस-पास के क्षेत्रों में सड़क किनारे बैठकर व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त हाॅकर्स जोन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके आस-पास के क्षेत्रों को भी जनोपयोगी एवं मनोरंजक रूप से यहाॅं आने जाने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण कार्यपालिक निदेशक एवं निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने तकनीकी अधिकारियों के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण किया जावे।
निरीक्षण के दौरान श्री वशिष्ठ ने बताया कि यहां पर लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से 3200 वर्गफुट में टेन्साइल रूफिंग (छाया के लिए स्ट्रेक्चर का निर्माण) कराया जा रहा है। जहां पर सैर सपाटा करने आने वाले पर्यटकों, क्षेत्रीयजनों को सेहत और स्वास्थ्य लाभ को दृष्टिगत रखते हुए शेडनुमा स्ट्रेक्चर तैयार कराया जा रहा है, जहां पर क्षेत्र के सभी छोटे-छोटे कारोबारियों जिसमें फल-फूल, साग सब्जियों आदि के व्यापारियों को शिफ्ट किया जायेगा। यहां पर फूड के स्टाल भी लगवाये जायेगें। इसके लिए बाजार विभाग द्वारा पूर्व में छोटे छोटे एवं स्थानीय व्यापारियों की सूची तैयार की गयी है। जिसके परीक्षण उपरांत सभी को उक्त सर्वसुविधायुक्त हाकर्स जोन में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जायेगी, जिससे कि आस पास के वातावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर रखा जा सके।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने निरीक्षण के मौके पर बताया कि इसका लाभ वहां सड़कों पर छोटे-छोटे व्यापार करने वाले व्यापारियों को मिलेगा और वहां आने जाने वाले पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा। यहां पर खाने-पीने के स्टाल के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के अन्य मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध रहेगें। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी की इस नई पहल से वहां आने जाने वाले लोग आनंदित भाव से एक ओर स्वास्थ्य के लिए पूर्व से निर्मित पाथवेय का उपयोग करेगें वहं दूसरी ओर फूडजोन एवं अन्य मनोरंजन केन्द्रों का भी लुफ्त उठा सकेगें। इसके लिए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने इसी माह जून के अंत तक निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।