गुटखा-सिगरेट नहीं देने पर पुलिसवालों ने पहले पीटा और फिर गर्म चाय दुकानदार पर फेंका
राजधानी पटना में खाकी का खौफनाक चेहरा सामने आया है। एसके पुरी थाने में तैनात पांच-छह पुलिसकर्मियों ने पंत भवन के पास चाय की दुकान पर नाबालिग लड़के के ऊपर कथित तौर पर उबलता हुआ दूध फेंक दिया। नाबालिग लड़के का कसूर बस इतना था कि उसने पुलिसकर्मियों को फ्री में चाय देने से मना कर दिया था। पुलिसकर्मियों का गुस्सा इतने से ही शांत नहीं हुआ। उन्होंने नाबालिग लड़के के चाचा रमेश राय को भी बुरी तरह पीट दिया। लड़के का पैर जल गया है। पुलिसकर्मियों ने चाय की दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं लोगों को इकट्ठा होते देख सभी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। इस घटना से गुस्साई भीड़ थाने पहुंची और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद डीएसपी (सचिवालय) ने दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान करने के लिए थाने का दौरा किया। इसके अलवा पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी। वहीं एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि मैंने डीएसपी (सचिवालय) को मामले की जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। वहीं दूसरी ओर एसके पुरी थाने के एसएचओ एस के सिंह ने ऐसी किसी घटना पुलिसकर्मियों की संलिप्तता से इनकार किया है।
नाबालिग लड़के ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे एसके पुरी थाने के पांच-छह पुलिसकर्मी मेरी चाय की दुकान पर आए। उन्होंने चाय और पान गुटखा मंगवाया। जब मैंने पैसे मांगे तो वे आगबबूला हो गए और मुझ पर उबलता हुआ दूध फेंक दिया। जब मेरे चाचा रमेश राय मुझे बचाने के लिए आगे आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की। पुलिसकर्मी पहले भी मेरे दुकान पर आ चुके हैं।