कटनीमध्य प्रदेश

गिरजाघाट के पास दो फड़ो पर कोतवाली पुलिस की दबिश, आधा दर्जन जुआरी हिरासत में

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दीपावली के त्यौहार के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए, जुआ खेलने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा अपने स्टाफ के साथ लगातार रेड कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी तारतम्य में विगत 1 नवम्बर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गिरजाघाट के पास अलग-अलग स्थानों पर कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर अलग-अलग टीमें बनाकर आधारकाप गिरजाघाट की ओर रवाना किया गया। दोनों टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थानों से दो जुआ फड़ों पर दविश देकर कुल 7 आरोपियों के कब्जे से 4900 रुपये नगद व ताश पत्ते जप्त किए गए। जुआ खेलते हुए पकड़े गए आरोपियों में मनीष शुक्ला नि. नई बस्ती, सौरभ विश्वकर्मा नि. नई बस्ती, अक्षत निषाद नि. गांधी गंज, हिमांशु पुरवार नि. आजाद चौक कटनी, राहुल निषाद नि. नई बस्ती, गोलू पुरोहित नि. गायत्री नगर, सुशील निषाद नि. नई बस्ती कटनी का कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम का घटित करना पाए जाने पर थाना कोतवाली कटनी में अप.क्र. 789/24 एवं 790/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। कार्यवाही के दौरान जुआ अधिनियम के अंतर्गत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर 07 आरोपियों के कब्जे से कुल 4900 रुपये व ताश पत्ते जप्त किए गए है। पुलिस कार्यावाही में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. महेन्द्र जायसवाल, प्र.आर. अनिल सेंगर, पुष्पराज सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आर. उपेन्द्र सिंह, अमित सिंह, मंसूर हुसैन की अहम भूमिका रही।Screenshot 20241102 184825 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel