गार्ड ने दो माह का मेहनताना मांगा तो छेड़छाड़ में फंसाया : माँ ने कहा-मेरा बेटा गलत नहीं कर सकता
जबलपुर। साहब मेरा बेटा गलत नहीं हो सकता….वह गार्ड की नौकरी करता था लेकिन उसके मालिक ने दो माह से वेतन नहीं दिया। जब बेटे ने अपना मेहनताना मांंगा तो उसके मालिक ने उसे छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसवा दिया…! रुंधे स्वर और डबडवाई आंखों से एसपी कार्यालय पहुंची पीडि़त की मां ने पुलिस कप्तान से मामले की शिकायत करते हुए अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी अनुसार उमा बाई पति स्व. गनेश प्रसाद निवासी बड़ी खेरमाई भानतलैया ने बताया कि मेरा पुत्र कपिल शर्मा सिक्योरिटी गार्ड में प्राईवेट नौकरी करता था। जब मेरे पुत्र को दो माह का वेतन नहीं मिला तो लॉयन स्टार सिक्योरिटी के मालिक से उसने मेहनताना देने की गुहार लगाई। लेकिन उसके मालिक ने ही एक महिला कर्मचारी के माध्यम से उसके पुत्र को छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसवा दिया है।
आर्थिक स्थिति है नाजुक
पीडि़त की माँ ने बताया कि उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है और उसका परिवार आर्थिक रुप से जर्जर है। इसी के चलते उसके पुत्र ने अपने मालिक से मेहनताना मांगा था, लेकिन उसे क्या पता था कि वह उसे फंसवा देगा। पीडि़ता की मां ने बताया कि कंंपनी मालिक पहले भी वेतन न देने पड़े इस कारण अनेक कर्मचारियों को झूठे मामलों में फंसवा चुका है। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।