जबलपुरमध्य प्रदेश
गांजा तस्कर गिरोह के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा : ग्राहक को देने जा रहा था सप्लाई

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को दबोच लिया है। आरोपी किसी कुख्यात गैंग का सदस्य है। जो दरमियानी रात गांजा लेकर गाजीमियां मैदान में ग्राहक को माल सप्लाई करने जा रहा था, तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद आबिद उर्फ थाढे 21 साल गाजीनगर का निवासी है। आबिद कल रात गांजा लेकर, मैदान में ग्राहक का इंतजार कर रहा था। वहीं, सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 900 ग्राम कीमत करीब 15 हजार रुपए का बरामद किया है। पुलिस आरोपी की गैंग का पता लगा रही है।