
ग्वालियर पुलिस रविवार रात सड़क पर कारों में शराब पीने वालों के खिलाफ धरपकड़ करने निकली थी, लेकिन पुलिस अफसरों के उस समय होश उड़ गए, जब सुनसान रास्ते पर एक कार में आधे नग्न अवस्था में एक कपल मिला। वह दोनों इंजीनियरिंग के छात्र-छात्रा थे। उनकी अवस्था को देखकर पुलिस अफसरों को समझने में देर नहीं लगी कि वह क्या कर रहे थे।
उनको फटकार लगाते हुए तत्काल थाने पहुंचाया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही रात 12 बजे सड़क पर यह काम करने वाले दोनों छात्रों के परिजन को बुलाकर उनको पूरी बात बताई है। पुलिस ने समझाया है कि वह रास्ता सुनसान है और ऐसे में कोई लड़की के साथ गंभीर घटना कर जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता। रात का 3 घंटे चलाए अभियान में 38 शराब पकड़े हैं। 25 कार सवारों पर कार्रवाई की है।