गर्भवती नवविवाहिता ने लगा ली फांसी : पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, प्रताडऩा से तंग आकर खुदकुशी करने की आशंका, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। कुंडम के देवरी कला में आज बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती नवविवाहिता फांसी के फंदे पर लटकी मिली। अभी एक साल पहले ही मृतिका का विवाह हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि दहेज की मांग करते हुए ही महिला को प्रताडि़त किया जाता रहा है। जिसके बाद ही पीडि़ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देवरी कला निवासी राधा बाई 25 वर्ष पति हनुमत परस्ते ने फांसी लगा ली। सूचना पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
एक वर्ष पहले हुआ था विवाह
पुलिस ने बताया कि राधा बाई का एक वर्ष पहले ही विवाह हुआ था। वह 8 माह के गर्भ से थी। बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही मृतिका को दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा है। अब पूरी पड़ताल के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सकेगी।