जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
गरीबी ऐसी कि नाली में फेंक दिया नवजात को: मोक्ष ने कराया अंतिम संस्कार
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल अस्पताल में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी मच गई। नाली में शव के पड़े होने की जानकारी जब मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर तक पहुंची तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले नवजात के परिजनों का पता लगाया। इस दौरान जानकारी लगी कि नवजात लखनादौन निवासी शशि गौंड़ का है। बीते दिनों शशि को मेडिकल में भर्ती कराया गया था। डिलेवरी के दौरान नवजात मृ़त हुआ लेकिन परिवार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह नवजात का अंतिम क्रिया कर पाते इसलिए परिवार ने नवजात को पन्नी में भरकर उसे नाली में फेंक दिया। मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने बताया कि नवजात के शव को तिलवारा ले जाकर उसका अंतिम क्रिया की गई।