जबलपुरमध्य प्रदेश
गणेश पंडाल की सजावट कर रहे युवक के सिर में चीप पटककर किया घायल : दोस्त बचाने दौड़े तो खुद के ऊपर भी कर लिया हमला

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में भगवान श्री गणेश की सजावट कर रहे युवक पर आरोपी ने गालीगलौच कर चीप से सिर में हमला कर दिया। आनन-फानन में लोग युवक को बचाने दौड़े तो आरोपी ने स्वयं के माथे में भी चीप मारकर घायल हो गया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नेमीष जैन 24 वर्ष निवासी नरघैया ने शिकायत देते हुए बताया कि अपने दोस्त श्रीकांत दांते, अभिषेक गुप्ता, सिद्धार्थ सोनी एवं अन्य दोस्तों के साथ तामनकर बाड़ा गणेश जी की सजावट करवा रहे थे तभी हार्दिक उर्फ सार्थक जैन आया और बिना किसी कारण के गाली गलोज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो चीप के टुकड़े से हमलाकर सिर में हमला कर दिया और उसीं चीप के टुकड़े से स्वंय के माथे में हमला कर, फंसवा देने की धमकी देने लगा।