जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में युवक को चाकुओं से गोदा : पुरानी रंजिश पर दो आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। गढ़ा के ज्योतिनगर में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो आरोपियों ने युवक से जमकर मारपीट करते हुए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर, बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है। वही, घटना के बाद युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास गौतम 42 वर्ष निवासी ज्योतिनगर गढ़ा ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई चिराग गौतम 23 वर्ष घर के बाहर खड़ा था , चिराग गौतम का गौरव झारिया तथा भाई शिवम झारिया से पूर्व का विवाद चल रहा है उसी बात पर चिराग को शिवम झारिया एवं गौरव झारिया ने चाकू से हमलाकर पेट, सीना, में हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।