जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा में बमबाजी से दहशत : युवक से मारपीट कर फेंके बम, पुलिस जांच जारी


जबलपुर, यशभारत। गढ़़ा में गौतम जी की मढिय़ा के पास देर रात एक युवक ने किसी विवाद के चलते युवक के साथ पहले तो जमकर मारपीट की और फिर बम फेंक कर दहशत फैला दी और मौके से फरार हो गया। पीडि़त ने पुलिस में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार अमित साहू ने बताय कि वह गढ़ा का निवासी है। देर रात करीब दस बजे नऊआ नाले की तलैया के पास जन ज्योति दुर्गोत्सव समिति की मीटिंग चल रही थी। तभी विकास नामक युवक आया और जमकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जाते-जाते बम फेंक कर दहशत फैला दी। पुलिस जांच में जुटी है।