JABALPUR NEWS:- मेडिकल में एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला: पीडि़त को घर में जाकर फिर पीटा, गवाहों को भी धमकाया

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्रबोस मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी परिसर के बाहर एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट करने वाले संचालकों का कहर शनिवार को भी जारी था। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने पीडि़त के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की साथ ही मामले में गवाही देने वाले व्यक्तियों को भी धमकाते हुए मारपीट की गई। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए उनका कहना था कि पुलिस के सरंक्षण के कारण आरोपियों के हौंंसले बुलंद है और इसी का नतीजा यह है कि दोबारा उन्होंने ने घर पहुंचकर मारपीट की। हालांकि पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पीडि़त पक्ष ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत कि बबलू बाल्मीक और राजवीर बाल्मीक ने फरीयादीं दीपक जैन विशाल चंदन पटेल के घर पहुंचे और पुलिस के पास शिकायत करने पर मारपीट की। इस मामले की शिकायत करने जब वह दोबारा गढ़ा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और थाने से भगा दिया।
पीडि़तों की शिकायत तिलवारा थाने में की
पीडि़तों ने बताया कि आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद है कि सुबह मारपीट करने के बाद आरोपी तिलवारा थाने पहुंचे और उल्टा उनकी शिकायत दर्ज करा दी। इस पुलिस ने पीडि़तों पर ही मामला दर्ज करने की धौंस दी।

गढ़ा पुलिस एंबुलेंस माफिया के इशारों पर काम कर रही-आशीष ठाकुर
मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने पूरे मामले में गढ़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, आशीष ठाकुर का कहना है कि शनिवार की सुबह जब आरोपियों द्वारा मारपीट की जा रही थी तो इसकी शिकायत फोन पर गढ़ा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उल्टा ही आरोपियों को बता दिया कि उनको गिरफ्तार करने के लिए के लिए दवाब बनाया जा रहा है।