जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

JABALPUR NEWS:- मेडिकल में एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला: पीडि़त को घर में जाकर फिर पीटा, गवाहों को भी धमकाया

JABALPUR MEDICAL HOSPITAL - नेताजी सुभाष चंद्र मेडिकल अस्पताल के हाल, डिजिटल एक्सरा मशीन 7 दिन से खराब - Yash Bharat

 

जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्रबोस मेडिकल अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी परिसर के बाहर एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट करने वाले संचालकों का कहर शनिवार को भी जारी था। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने पीडि़त के घर पहुंचकर उसके साथ मारपीट की साथ ही मामले में गवाही देने वाले व्यक्तियों को भी धमकाते हुए मारपीट की गई। इस मामले में पीडि़त पक्ष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए उनका कहना था कि पुलिस के सरंक्षण के कारण आरोपियों के हौंंसले बुलंद है और इसी का नतीजा यह है कि दोबारा उन्होंने ने घर पहुंचकर मारपीट की। हालांकि पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

- मेडिकल में एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला: पीडि़त को घर में जाकर फिर पीटा, गवाहों को भी धमकाया
– मेडिकल में एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला: पीडि़त को घर में जाकर फिर पीटा, गवाहों को भी धमकाया

पीडि़त पक्ष ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत कि बबलू बाल्मीक और राजवीर बाल्मीक ने फरीयादीं दीपक जैन विशाल चंदन पटेल के घर पहुंचे और पुलिस के पास शिकायत करने पर मारपीट की। इस मामले की शिकायत करने जब वह दोबारा गढ़ा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी और थाने से भगा दिया।

पीडि़तों की शिकायत तिलवारा थाने में की
पीडि़तों ने बताया कि आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद है कि सुबह मारपीट करने के बाद आरोपी तिलवारा थाने पहुंचे और उल्टा उनकी शिकायत दर्ज करा दी। इस पुलिस ने पीडि़तों पर ही मामला दर्ज करने की धौंस दी।

- मेडिकल में एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला: पीडि़त को घर में जाकर फिर पीटा, गवाहों को भी धमकाया
– मेडिकल में एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट का मामला: पीडि़त को घर में जाकर फिर पीटा, गवाहों को भी धमकाया

गढ़ा पुलिस एंबुलेंस माफिया के इशारों पर काम कर रही-आशीष ठाकुर
मोक्ष संस्था के आशीष ठाकुर ने पूरे मामले में गढ़ा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, आशीष ठाकुर का कहना है कि शनिवार की सुबह जब आरोपियों द्वारा मारपीट की जा रही थी तो इसकी शिकायत फोन पर गढ़ा पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उल्टा ही आरोपियों को बता दिया कि उनको गिरफ्तार करने के लिए के लिए दवाब बनाया जा रहा है।

JABALPUR NEWS:- नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एंबुलेंस चालक की गुंडागर्दी: शव ले जाने को लेकर दूसरे चालक पर लोहे की राड से हमला - Yash Bharat

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel