गढ़ा में चोरी की बाइक लेकर बेंचने निकले युवक को पुलिस ने दबोचा : दो बाइक बरामद, पूछताछ जारी

जबलपुर,यशभारत। गढ़ा में चोरी की बाइक लेकर सस्ते में बेंच रहे युवक को पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया। जिससे दो बाइक जब्त की हंै। आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक चुरार्इं है और एक घर में छुपाकर रखी है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुयी कि एक युवक शारदा मंदिर रोड पर बिना नंबर की बाइक लिए हुये खड़ा है, जो बाइक को बेच रहा है। वह चोरी की हो सकती है। जिसके बाद पुलिस की मुस्तैद टीम ने नन्नी उर्फ़ सोनू बर्मन पिता रतन बर्मन 24 वर्ष निवासी शक्ति नगर बदनपुर थाना गढ़ा मिला, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके घेराबंदी कर दबोचा गया।
घर में छुपाकर रखे था बाइक
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बाइक क्रमांक एमपी 20 के एम 5043 चोरी की है। एक अन्य बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडी 6758 को चोरी कर घर में छुपाकर रखी थी। आरोपी से होंडा कंपनी की पैशन प्लस व घर में छुपाकर रखी हुई सीडी डीलक्स जब्त कर, मामले की जांच की जा रही है।