जबलपुरमध्य प्रदेश

गढ़ा में गोली मारकर महिला की हत्या, मचा हड़कंप

एमपी के जबलपुर में शारदा चौक गढ़ा क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब एक महिला सरस्वति चौबे की उसके पूर्व के किराएदार रामकृष्ण लोधी ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने घर के अंदर जाकर देखा तो महिला मृत हालत में पड़ी रही. घटना की खबर मिलते ही गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर  मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.

इस संबंध में गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया कि पीली बिल्डिंग शारदा चौक के समीप रहने वाली महिला सरस्वति चौबे  के घर में रामकृष्ण लोधी नामक युवक किराए से रहता था. जो शहर में ही गार्ड की नौकरी करता रहा. रामकृष्ण का किसी बात को लेकर सरस्वति चौबे से विवाद हो गया. जिसके चलते सरस्वति चौबे ने अपना मकान खाली करा लिया. इसी बात को लेकर रामकृष्ण रंजिश रखता रहा. आज रात 8 बजे के लगभग सरस्वति चौबे अपने घर में रही, तभी रामकृष्ण चौबे पहुंच गया. जिसने महिला के साथ गाली गलौज शुरु कर दी. महिला द्वारा विरोध करने पर रामकृष्ण ने गोली मार दी, जिससे सरस्वति चौबे की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो महिला सरस्वति चौबे खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी रही. देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावर रामकृष्ण लोधी की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button