जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा बाजार में पकड़ा गया दुर्लभ सफेद उल्लू : पेड से नीचे गिरकर हो गया शिथिल, वन विभाग को सौंपा

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा बाजार स्थित पुराने सेंट्रल बैंक के बाजू में रात साढ़े आठ बजे एक सफेद उल्लू को देखकर लोगों की भीड़ लग गई । उल्लू घायल था और पेड से गिरने की वजह से शिथिल हो गया था। उल्लू को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
जानकारी अनुसार स्थानीय निवासी विकास नामदेव की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए उल्लू को पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। दुबे के अनुसार पकड़ा गया उल्लू बार्न आऊल है जिसे हवेली उल्लू भी कहते हैं। इसके दोनों पैरों के ऊपरी हिस्से में कट का निशान है संभवत: या तो इसे पेड़ पर लगे पतंग के मांझे से फं स जाने के कारण फ डफ़ ड़ाने की वजह से कट लगा है और फिर नीचे गिर जाने के बाद यह शिथिल अवस्था में आ गया। फिलहाल उसे उपचार हेतु वन विभाग को सौंपा गया है। जिसका इलाज जारी है।