जबलपुरमध्य प्रदेश
गढ़ा के रेनबसेरा में युवक की मौत : बेसुध पड़ा था, कर्मी ने देखा तो थम चुकीं थी सांसे ,नहीं हो सकी शिनाख्त

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा थाना अंतर्गत रेन बसेरा में एक युवक की मौत को जाने का मामला सामने आया है। जिसे कर्मचारी जब बेसुध देखा तो सन्न रहा गया। जिसके बाद उसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण कर युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है, मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात युवक 45 वर्ष रैन बसेरा मेडिकल कॉलेज जबलपुर को रेन बसेरा कर्मचारी प्रंशात कुमार श्रीवास द्वारा लाया गया जिसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव केा पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास जारी हैं।