गंदगी और जल भराव से व्यापारी त्रस्त : बीच सड़क पर बैठकर किया चक्का जाम : घंटों फंसी रही एंबुलेंस
रीवाl जवा में ग्रामीणों और व्यापारियों ने जवा चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। गंदगी और जलभराव की समस्या को लेकर सुबह 10 बजे से वे प्रदर्शन करने बीच सड़क बैठ गए। जिसकी वजह से दो एंबुलेंस घंटो तक जाम में फंस गई।
स्थानीय रहवासी तरुणेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हमने जवा की गंदगी को लेकर चक्का जाम किया है। एमपीआरडीसी ने यहां रोड तो बना दी है लेकिन पानी के निकास की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। डगडैया से लेकर पथौरा तक सड़क की यही स्थिति है। जगह-जगह पर बरसात का पानी भर जाता है। जिस वजह से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इन्ही तमाम समस्याओं को लेकर आज हमने चक्का जाम किया है। जब तक एमपीआरडीसी के अधिकारी यहां आकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देते। तब तक हम मानने वाले नहीं हैं।
स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कई बार हम अपनी समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन अभी तक हमारी समस्याओं का कोई निराकरण नहीं किया गया। जिस वजह से हमें मजबूरन चक्का जाम करना पड़ रहा है।