गंगा कावेरी एक्सप्रेस से गिरा युवक, आरपीएफ ने दिखाई मानवता कंधे में उठाकर भर्ती कराया
जबलपुर यशभारत। गंगा कावेरी एक्सप्रेस से चलती ट्रेन में नीचे गिरे यात्री को गंभीर हालत में आरपीएफ द्वारा कंधे में टांग कर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया आरपीएफ की कर्तव्यनिष्ठा एवं मानवता कि लोगों ने काफी प्रशंसा की उक्त घटना पश्चिम मध्य रेल के सतना रेलखंड मेंं हुई। इस घटना की खबर किसी ने सतना आरपीएफ को दी थी जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जिस की स्थिति अब नियंत्रण में बताई जाती है।
इस घटना के संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस में 22 वर्षीय आकाश महतो पिता संजय महतो निवासी ग्राम भैरी हाई थाना सोती हरदासपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है जो गंगा कावेरी एक्सप्रेस से गंतव्य की यात्रा करने के दौरान चलती ट्रेन में नीचे गिर गया था ।
आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक एमपी मिश्रा आरक्षक रजनीश दीपचंद एवं सुधीर को इस घटना की जानकारी लगते वह तत्काल हरकत में आए और रात ही में लरगवा एवं सतना रेलवे स्टेशन के बीच उनके द्वारा ट्रेन से गिरे यात्री की तलाश की गई तलाश के दौरान उक्ति वर्क किलोमीटर 1175 के पास गहरी खाई में बेहोश हालत में पड़ा हुआ था उसके सर में गंभीर रूप से चोट आने के कारण खून निकल रहा था आरपीएफ ने घायल को चादर में लपेट कर करीब 1 किलोमीटर तक कंधे में टांग कर वाहन तक पहुंची इसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जानकारी के अनुसार घायल का उपचार होने के बाद उसकी स्थिति नियंत्रण है आरपीएफ द्वारा इस घटना की सूचना घायल के परिजनों को दी गई है/