खेल-खेल में चली गई 7 साल के मासूम की जान: चुन्नी में फंसी गर्दन तो निकाल नहीं पाया पीयूष, पिता हुआ बदहवास तो मृत बेटे से उठने की जिद करने लगा

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के बाबा टोला जैन मंदिर के पास बुधवार की देरशाम हृदयविदारक हादसा हुआ है। खेल-खेल में सात साल के मासूम की जान चली गई। घर में बंधे लोहे के तार पर लटकी चुनरी पर मासूम की गर्दन फंस गई और उसकी तड़पकर मौके पर मौत हो गई। बेटे को लटकता देख पिता बदहवास हो गया और मृत बेटे को गोद में लेकर उठने की जिद करने लगा। इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है, मृतक के घर में मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। हनुमानताल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग को जांच में लिया।

हनुमानताला थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सूचना मिली कि बाबा टोला जैन मंदिर के पास कुशलव चौधरी के 7 साल के पुत्र पीयूष चौधरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मासूम के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तो प्रथम दृष्टया मासूम की मौत खेल-खेल में होना पाया गया है। दरअसल लोहे के तार और जमीन की दूरी इतनी नहीं थी कि मासूम उसमें फांसी लगाकर आत्महत्या कर पाता। मामले को जांच में लिया गया है।
चुन्नी में गठान नहीं थी, फांसी का सवाल नहीं उठता
हनुमानताल पुलिस के अनुसार मासूम पीयूष की गर्दन जिस चुनरी में फंसी थी उसमें गठान नहीं लगी थी सिर्फ मासूम की गर्दन फंसी हुई थी। इससे प्रतीत हो रहा था कि मासूम घर में खेल रहा था और इस दौरान उसकी गर्दन तार में लटकी चुनरी में फंस गई। गर्दन को चुनरी से निकाल नहीं पाने के कारण मासूम ने दम तोड़ दिया।