जबलपुरमध्य प्रदेश

खेत की फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, बुरी तरह घायल वन विभाग कर रही रेस्क्यू

 

जबलपुर यश भारतl वन विभाग के कुंडम रेंज अंतर्गत अमझर घाटी के ग्राम बिछुआ में आज खेत की फेंसिंग में एक तेंदुआ बुरी तरह फस गया जिसे कटीले तारों से निकाला जा रहा है वन विभाग का रेस्क्यू दल मौके पर मौजूद है जो तेंदुए को सकुशल निकालने का प्रयास कर रहा है फिलहाल बताया जा रहा है कि तेंदुआ बुरी तरह घायल हो चुका हैl

जानकारी अनुसार महेश चंद्र कुशवाहा रेंजर ने बताया कि बिछुआ ग्राम में खेत की फेंसिंग में फंसा हुआ तेंदुआ बुरी तरह झटपट्टा रहा था ग्रामीणों ने जैसे ही देखा तो आवक रह गए इसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई मौके पर वन विभाग का पूरा दल पहुंच चुका है जो घायल तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुटा हुआ हैl मौके पर डीएफओ ऋषि मिश्रा मौजूद हैं जो पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।

कहीं शिकारी की तो नहीं चाल

बताया जा रहा है कि क्षेत्र में शिकारी सक्रिय हैं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं तेंदुए का शिकार करने तो नहीं कटीले तारों का पूरा जाल बिछाया गया था फिलहाल रेस्क्यू दल तेंदुए को बचाने प्रयास कर रहा है।

ग्रामीणों का लगा जमावड़ा

रेस्क्यू दल द्वारा तेंदुए को कटीले तारों से निकलना की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते ग्राम बिछुआ में ग्रामीणों का भारी जमावड़ा लग गया मौके पर वन विभाग के अधिकारी और सिपाही मौजूद हैं शिकारियों की भी पताशाजी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button