खुलासा : कर्ज में डूबे आदिवासी किसान ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
कटनी, यशभारत। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अमराडार के जंगल में 5 माह से लापता एक आदिवासी बुजुर्ग किसान का कंकाल पाया गया है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इस मामले में फोरेंसिक जांच कराई गई है।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए कंकाल का पोस्टमार्टम कराया है। पीएम पश्चात कंकाल परिजनों को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि बैंक में कर्ज के कारण वृद्ध पिछले काफी समय से परेशान था और घर छोडक़र चला गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमराडार निवासी 65 वर्षीय दशरथ कोल विगत 25 सितंबर 2023 को घर से लापता हो गया था। उसका कंकाल विगत दिवस अमराडार के जंगल में एक पेड़ के पास पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल के संबंध में आसपास के क्षेत्र से जानकारी जुटाई। जब पुलिस ने गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगाले, तब दशरथ कोल की की गुमशुदगी का पता चला, तब परिजनों को जानकारी दी गई। परिजन जंगल पहुंचे तो कपड़ों के आधार पर वृद्ध की पहचान की।
पुलिस ने दशरथ के पुत्र की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। बुजुर्ग के अचानक लापता हो जाने के बाद 10-15 दिन तक पुलिस के साथ ही परिजनों एवं ग्रामीणों ने उसकी तलाश की, लेकिन जंगल घना होने के कारण उसका कहीं कोई पता नहीं चला। दो दिन पहले ही ग्रामीणों को जंगल में कंकाल दिखा, जिसके आधार पर वृद्ध की पहचान हो पाई। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि उस पर कितना कर्ज था। परिजनों ने पूछताछ में पलिस को यह जानकारी दी है कि दशरथ का सोसाइटी बैंक में कर्ज था। उसको लेकर वह परेशान रहता था। परेशान होकर वह घर छोडक़र चला गया। परिजनों ने बताया कि घर से खेत जाने की बात कह कर वह निकला था, लेकिन वह वहां नहीं गया। एक ग्रामीण ने उसे जंगल की ओर जाते हुए देखा था। परिजनों के बताए अनुसार पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान रही है। पीएम रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है कि बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
इनका कहना है ….
ग्राम अमराडार निवासी 65 वर्षीय दशरथ कोल करीब पांच महीने पहले अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कंकाल मिला, परिजनों ने शिनाख्त की है। बुजुर्ग ने किसी कारणवश आत्महत्या की है। पीएम कराकर कंकाल परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
्अनिल यादव, थाना प्रभारी बड़वारा