देश

खिले चेहरे : 81 हितग्राहियों को लाटरी पद्धति से मिले आवास, मेयर ने कहा – खुदके घर का सपना पूरा

कटनी, यशभारत। आईएचएसडीपी योजना अंतर्गत कटनी शहर के इंदिरा नगर, प्रेम नगर, सरलानगर पड़रवारा और अमकुही बस्ती में निर्मित आवासों के पात्र 81 हितग्राहियों को शुक्रवार को लॉटरी सिस्टम से आवास आबंटित किए गए। नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभाकक्ष में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों के भवन आवंटन की कार्यवाही रेडमाइजेशन पद्धति से की गई।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप कुमार मिश्रा, नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, मेयर इन काउंसिल सदस्य एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, पार्षद शकुंतला सोनी, नन्ही बाई तुलाराम गोटिया, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, सुखदेव चौधरी, विनोद लाला यादव, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक सहित नगर निगम के अधिकारी व हितग्राहियों की मौजूदगी रही।

इन बस्तियों के आवंटित हुए भवन

शुक्रवार को निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंदिरा नगर के 22 हितग्राहियों, सरला नगर के 5 , पड़रवारा के 4, अमकुही के 18 सहित प्रेमनगर बस्ती के 32 पात्र हितग्राहियों को भवन का लाटरी पद्धति से आवंटित किया गया। हितग्राही को मकान आबंटन के दौरान सभी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया और बधाई दी।

पक्के घर का सपना पूरा होने पर महापौर नें दी बधाई

महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कार्यक्रम के दौरान लाभान्वित हितग्राहियों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि योजना से गरीबों का अपने घर का सपना साकार हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीब वर्ग के नागरिकों को पक्के मकान प्रदान कर सरकार ने उनका पक्की छत के नीचे रहने का सपना साकार किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए वह धन्यवाद के पात्र है। हितग्राहियों ने पक्के आवास का आबंटन पाकर सरकार एवं जिला व निगम प्रशासन के प्रति खुशी जाहिर की।

शेष पात्र हितग्राही शुल्क जमा कर शीघ्र ले पजेशन – आयुक्त

कार्यक्रम के दौरान निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे नें जानकारी देते हुए बताया कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आज यह कार्यवाही पूर्ण होने जा रही है। योजना के अंतर्गत कुल 171 हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 137 हितग्राही पात्र पाए गए। पात्र हितग्राहियों में 81 हितग्राहियों द्वारा निर्धारित शुल्क की राशि जमा किये जाने पर आज उन्हें भवनों का आवंटन किया गया। निगमायुक्त श्री दुबे ने लाभान्वित हितग्राहियों से स्वयं आवंटित आवासों में रहने का आग्रह किया। आपने शेष पात्र हितग्राहियों से भी निर्धारित शुल्क की राशि शीघ्र जमा कर भवनों का आवंटन प्राप्त करने की बात कही। कार्यक्रम समापन के दौरान निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

यहां देखी जा सकेगी हितग्राहियों की सूची

निगम कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित आवास आबंटन की कार्यवाही के दौरान जिन हितग्राहियों को भवनों का आवंटन किया गया है उनकी सूची सुलभ संदर्भ हेतु निगम कार्यालय के सूचना पटल सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के फेसबुक अकाउंट एवं नगर निगम जनसंपर्क कटनी के फेसबुक अकाउंट में देखी जा सकती है। कार्यक्रम के दौरान सहायक यंत्री सुनील सिंह, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, प्रभारी ई-गवर्नेंस अधिकारी संदीप पाठक, पंकज निगम, आशीष बिलैया सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।Screenshot 20250516 170536 WhatsApp2 1

IMG 20250516 170808 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button