खितौला में दो बाइक में सीधी भिड़ंत : वृद्ध का खुल गया सिर, मौत

जबलपुर, यशभारत। खितौला के पहरेवा नाका में दो बाइक की सीधी भिडं़त हो गयी। जिसमें एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के दौरान बाइक की पीछे की सीट पर बैठा वृद्ध वाहन समेत उछलकर रोड से करीब दस फिट दूर सिर के बल जा गिरा। अस्पताल में भर्ती करने पर वृद्ध को चिकित्सकों ने परीक्षण कर, मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सुनील पटैल 38 वर्ष निवासी ग्राम दिनारी खम्हरिया सिहोरा ने पुलिस को बताया कि जबलपुर से दिनारी खम्हरिया अपनी बाइक क्रमांक एमपी 21 एमक्यू 4869 से आ रहा था ।उसके साथ उसके मौसा रामसुजान पटैल निवासी ग्राम मढ़ई बाइक में पीछे बैठे थे। पहरेवा नाका रिलायंस पेट्रोल पम्प के बीच पहुंचे ही थे कि तभी बाइक क्रमांक एमपी 21 एमआर 4903 का चालक रॉग साईड से आया और उनकी बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे बाइक में बैठे मौसा रामसुजान पटैल को गंभीर चोट होने आने के बाद 108 से शासकीय अस्पताल सिहोरा में जहां डॉक्टर ने चैक कर रामसुजान पटैल 62 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।