खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने किया दीनदयाल अंत्योदय रसोई एवं चाय नाश्ता होटल का निरीक्षण : खाद्य पदार्थ के लिए गए नमूने
दमोह | प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में निरीक्षण कार्यवाही करते हुए जिला चिकित्सालय के सामने स्थित दीनदयाल अंत्योदय रसोई का निरीक्षण किया।
इस दौरान तैयार भोजन में दाल, आलू, बैंगन, टमाटर सब्जी, चावल, रोटी एवं समोसे के नमूनें जांच हेतु लिए। उक्त अंत्योदय दीनदयाल रसोई में आम जनता को पांच रुपए के शुल्क में भर पेट भोजन वितरित किया जाता है।
इसी तरह बस स्टैंड दमोह स्थित सेवा सदन होटल का निरीक्षण किया गया है। मौके पर परिसर से समोसे के नमूनें जांच हेतु लिए गए। खाद्य परिसर में फ़ूड लाईसेंस की प्रति लगी हुई पाई गई। इन खाद्य सामग्री के नमूनों को जांच हेतु एक्सीलेंट बायो रिसर्च खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर इस संबंध में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।