खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग ने मेडिकल दुकानों का फोस्कोरिस एप्प से किया ऑनलाइन निरीक्षण : सैंपल लिए
दमोह , यश भारत lकलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में थोक मेडिकल दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने दमोह शहर में दवा बाजार, भारत मार्बल के पास, बस स्टैंड रोड स्थित अनिल मेडिको प्रो. अनिल कोटवानी का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया।
उक्त मेडिकल दुकान में संग्रहित फ़ुड सप्लीमेंट्स की गुणवत्ता की परख हेतु मैक्सीरिच मल्टीविटामिन सीरप एवं ऑक्सी – नट – 40 मल्टीविटामिन सॉफ्ट जेल कैप्सूल के
, जिन्हें गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल दुकान में फ़ुड लाईसेंस की प्रति एवं फ़ुड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगे हुए गए है