बीते दिनो दंगे का दंश झेल रहे खरगौन से प्रदेश के निकाय चुनाव में एक अलग ही नजारा को देखने को मिला है।यहां AIMIM ने तीन वार्डों में चुनाव जीता है।यानि कि,औवेसी की पार्टी के तीन पार्षद चुने गए हैं।सबसे रोचक बात यह रही कि पूरे प्रदेश में इस पार्टी ने कई हिंदुओं को टिकट दिया था लेकिन जीतने वाली एकमात्र पार्षद प्रत्याशी अरुणा ने ही चुनाव जीता है।यह प्रदेश में AIMIM से हिंदू उम्मीदवार की पहली जीत मानी जाती है।
मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीनने अपना खाता खोल लिया है. पार्टी ने जबलपुर में पार्षद की दो सीटों पर कब्जा जमाया है तो वहीं खंडवा (Khandawa) में भी एक सीट जीत ली है. जानकारी के मुताबिक इस बार एआईएमआईएम ने 7 बड़े शहरों में किस्मत आजमाई थी जिसमें 3 शहरों में जीत हासिल की है. ऐसे में ओवैसी के लिए ये बड़ी बात है.