खरगोन में 24 लाख के नकली नोट बरामद दिवाली में बाजारों पर खफाने की थी तैयारी

*खरगोन पुलिस द्वारा नकली नोट छापकर बाजार मे खपाने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
• *24 लाख रुपये के नकली नोट जप्त*
• *आरोपी के घर से नकली नोट छापने के संसाधन जप्त*
• *घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट डीजायर कार कीमत लगभग 7,00,000/- रुपये की जप्त*
• *नकली नोट का संचालन करते 02 आरोपी गिरफ्तार*
पुलिस मुख्यालय एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह के निर्देशानुसार अवैध आग्नेय शस्त्रों का निर्माण, क्रय-विक्रय, शराब माफिया व गौ तस्कर एवं अवैध गतिविधियों के विरूद्ध खरगोन पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारत्मय में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में, अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री जितेन्द्रसिंह पंवार (ग्रामीण), अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन(शहर) डॉ.श्री नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन में फेक करेंसी निर्माण एवं सप्लाई करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* –
इसी प्रकार दिनांक 31.10.2021 को थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक श्री वरुण तिवारी को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि, दो लोग स्विफ्ट डीजायर कार मे कसरावद तरफ आ रहे है जिनकी गतिविधियां संदिग्ध है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए हरसिद्ध कालोनी के सामने वाहन चेकिंग लगाई गई । कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की डीजायर कार न. GJ 06 BT 0804 आते दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर चैक करते कार में दो व्यक्ति बैठे थे । जिनसे उनका नाम पूछते वाहन चालक ने अपना नाम अजहर पिता रसुल मिया जाति मुस्लमान उम्र 30 वर्ष निवासी 302 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात एवं ड्रायवर के पास आगे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद उमर पनागर जाति सुन्नी वोहरा उम्र 49 वर्ष निवासी 203 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात का होना बताया ।
कसरावद तरफ आने का कारण पुछने पर वाहन चालक द्वारा बताया गया कि, मुझे सलीम भाई के द्वारा टेक्सी बुक कर कपडे के व्यापारी से मिलने हेतु लाना बताया था, मोहम्मद सलीम से आने का कारण पूछने पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, सलीम से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर गाड़ी की तलाशी ली गई । जिसपर सलीम के हाथ मे एक काले रंग के बैग को खोलकर देखने पर उसमे 2000/- रुपये की नोटों की 12 गड्डीया मिली । जिन्हे सुक्ष्मता से चेक करते उच्च गुणवत्ता के नकली नोट होना प्रतीत हुए । भारी मात्रा मे नकली नोट मिलने पर दोनो व्यक्तियो को थाने लाकर से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर सलीम ने बताया की वो नकली नोट बाजार मे खपाने के लिए गुजरात से कसरावद तरफ आया था और साथ मे लाई हुई कार के संबंध मे पुछते किराये से टेक्सी को कपड़ा व्यापारी से मिलने का बोलकर बुक कर लेकर आना बताया ।
आरोपीयो के उक्त कृत्य पर उनके विरुद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्र 625/21 पर धारा 489 बी, 489 सी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपीयो को दिनांक 01.11.2021 को माननीय न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमान्ड पर लिया गया, जिसमे पुलिस टीम द्वारा आरोपी सलीम से पूछताछ करने पर उसने नकली नोट छापने के संसाधन अपने घर पर होना बताया जिसपर तत्काल पुलिस टीम को वडोदरा गुजरात रवाना कर आरोपी निशानदही पर उसके घर से नकली नोट छापने के संसाधन – 01 कलर प्रिंटर, 01 कटर मशीन, नकली नोट बनाने का आधा खुला पेपर पैकेट, नकली नोट बनाने के साचे, 2000/- रुपये के 06 अध छपे नोट आदि को विधिवत जप्त किया गया ।
*जप्तशुदा सामग्री*
1. 24,00,000/- लाख रुपये के नकली नोट
2. 01 स्विफ्ट डीजायर कार GJ 06 BT 0804 कीमत करीबन 7,00,000/- रुपये
3. 01 कलर प्रिंटर
4. 01 कटर मशीन
5. नकली नोट बनाने का आधा खुला पेपर पैकेट
6. 02 नकली नोट बनाने के साचे
7. 2000/- रुपये के 06 अध छपे नोट
*गिरफ्तारशुदा आरोपी* –
1. मोहम्मद सलीम पिता मोहम्मद उमर पनागर जाति सुन्नी वोहरा उम्र 49 वर्ष निवासी 203 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात ।
2. अजहर पिता रसुल मिया जाति मुस्लमान उम्र 30 वर्ष निवासी 302 इस्मा काम्पलेक्स तादलजा बस स्टेण्ड के सामने तादलजा थाना जे.पी. रोड बडोदरा गुजरात ।
*पुलिस टीम* –
सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम उनि. अजय झा, उनि. भोजराज परमार, उनि. प्रवीण आर्य, प्रआर. मुकेश पटेल, प्रआर रविन्द्र, प्रआर आशीष, आर. प्रवीण, आर. अनिल, आर. महेन्द्र, आर. सचिन, आर. विक्कु, आर. जितेंद्र, सैनिक ईश्वर, सैनिक नरेन्द्र का सहरानीय योगदान रहा ।
*