
जबलपुर, यशभारत। खरगोन पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को दबोचा है। जिनके कब्जे से 50 लाख की 56 बाइक जब्त की गईं है। पकड़े गए आरोपी अनेक जिलों में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। जिनके पूछताछ जारी है।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड तिलक सिंह के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन में खरगौन पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को सूचना मिली कि पिपलगोन तरफ से कसरावद की ओर चोरों की टोली बाइक लेकर आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर रोड में चैकिंग लगाई। इस दौरान शमशेर निवासी खलघाट जिला धार बाइक के पीछे सुफियान निवासी ग्राम साल धरमपुरी रोड खलघाट को दबोच लिया। जिनसे पूछताछ कर पुलिस ने बबलू पिता नाना यादव निवासी बडवाह, गणेश सिंह पिता राधेश्याम शर्मा निवासी बडवाह, करण पिता रमेश सोलंकी निवासी मोरटक्का, ईशूदीप पिता भूपेन्द्र सिंह भाटिया निवासी बडवाह को दबोच लिया। जिन्होंने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से बड़ी मात्रा में चाबियां, पेंचकस आदि भी जब्त किए।
अनेक जिलों से चुराई बाइक
पकड़े गए आरोपियेां ने पुलिस को बताया कि वह टोली बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खरगौन, खंडवा, सनावद, बेडिया, भीकनगांव, कसरावद, धमनौद, महेश्वर एवं जिला इंदौर, उज्जैन, धार और भोपाल आदि जिलों से अनेक बाइक चुराईं हैंं।
56 बाइक की बरामद
्रपुलिस अधिकारियों ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के घर व गैराज से 56 बाइक जब्त की गईं। इतनी तादाद में चोरी की बाइक देखकर पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।