जबलपुरमध्य प्रदेश

खमरिया में 22 लाख का सेंट्रल बैंक फर्जीवाड़ा : मृतक किसान की जमीन की केसीसी कर, दलाल ने बैंक कर्मचारियों से सांठगांठ कर हड़प ली रकम

पीडि़त भतीजा पहुंचा एसपी ऑफिस, सौंपा शिकायती आवेदन

WhatsApp Image 2021 10 22 at 3.22.45 PM

जबलपुर, यशभारत। खमरिया थाना अंतर्गत मृतक किसान की जमीन की केसीसी कर, सेंट्रल बैंक के दलाल ने 22 लाख रुपए का लोन हड़प लिया। जिसमें बंैक कर्मचारियों की भी सहभागिता है। मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक किसान के भतीजे ने मध्यप्रदेश भू पोर्टल की साइट पर सर्च किया। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कर, आज शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी अनुसार एसपी ऑफिस पहुंचे गोपाल सिंह परस्ते ने बताया कि उनके चाचा स्व. श्याम सिंह पिता बुद्धू सिंग के नाम से खसरा नंबर 399 कुंडम तहसील के अंतर्गत जमीन है। जिसकी केसीसी कर, रकम हड़प ली गई है।

चैक और डीडी से रकम कर ली अपने अकाउंट में

पीडि़त ने बताया कि उक्त जमीन पर सेंट्रल बैंक खमरिया पिपरिया से अभया श्रीवास्तव ने लोन निकलवाया, जो बैंक का दलाल है और घर आकर पूरे कागजात लिये और आश्वासन दिया था कि केसीसी करवा देगा। लेकिन बाद में आरोपी ने बैंक कर्मचारियों से सांठगांठ कर, चैक और डीडी के माध्यम से पूरे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए हैं।

डर है जान से ना मार दें….
पीडि़त ने बताया कि किसी को नहीं पता था कि उनके स्वर्गीय चाचा की जमीन पर केसीसी हो चुकी है। लेकिन जब उसने पोर्टल पर सर्च किया तो जमीन लोन पर निकली। जिसकी शिकायत उसने 9 सितंबर को खमरिया थाने में की है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़त ने बताया कि उसे डर है कि आरोपी उसपर हमला कर सकते हैं, जिसके बाद वह जबलपुर छोड़कर शहपुरा चला गया है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button