खमरिया में गैंगरेप : जंगल में ले जाकर की ज्यादती, दासता पत्नी सहित आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। घर छोडऩे के बहाने खमरिया के मटामर जंगल ले जाकर गैंगरेप करने वालो दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी और उसकी दासती पत्नी ने बड़ी ही होशियारी के साथ पहले तो युवती को लिफ्ट दी और फिर रास्ते में बाइक रोककर उसके साथ ज्यादती की और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घर आकर युवती ने परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर दोनेां ही आरोपियों को दबोच लिया।
खमरिया पुलिस जांच अधिकारी रुकमणी राजपूत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल 2022 को 25 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि आरोपी बिंदा उर्फ अरविंद बैन निवासी मटामर और उसकी दासता पत्नी बाइक से मटामर जा रहे थे। खमरिया मेन रोड पर बाइक रोककर उससे कहा कि कहा जाओगी, बाइक में बैठ जाओ हम घर छोड़ देंगे। जिसके बाद पीडि़ता बाइक में बैठ गयी।
जंगल में रोक दी बाइक
पीडि़ता ने बताया कि आरोपी बिंदा ने मटामर के बीच जंगल में बाइक रोक दी और पीडि़ता के साथ जबरदस्ती की और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पीडि़ता ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो वह तत्काल थाने पहुंचे। जिसके बाद दोनों ही आरोपियों को मटामर से पुलिस ने दबोच लिया है।