जबलपुरमध्य प्रदेश

खमरिया के एक्सप्लोसिव डिपो में भड़की आग, हूटर बजते ही पंहुचे अधिकारी

कुछ ही मिनटों में नियंत्रण

जबलपुर यशभारत।आज सुबह करीब साढ़े दस बजे ओएफके में फिर अफरा तफरी और भय का माहौल बन गया जब आग के खतरे का सायरन गूंजने लगा।हूटर सुनते ही बैठक ले रहे महाप्रबंधक बीच बैठक से अधिकारियों के साथ मौके पर भागे।यह राहत की बात थी कि ईडीके एरिया के17नंबर टावर के पास स्थित ट्रांसफार्मर में चिंगारी से हल्की आग लगी।ट्रांसफार्मर में आटो कट सिस्टम होने से तत्काल बिजली की आपूर्ति बंद होकर वैकल्पिक व्यवस्था हो गईऔर बिजली विभाग ने फायर ब्रिगेड की मदद से तत्काल उस पर काबू पा लिया।

जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े दस बजे ईडीके में टावर नंबर17के पास स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी निकली और आग लग गई।तत्काल फायर अलार्म बज गया।आवाज सुनकर महाप्रबंधक जो सेफ्टी की मीटिंग ले रहे थे।मौके पर अधिकारियों सहित पंहुच गये।सब कुछ कुछ मिनटों में नियंत्रित और आग बुझने से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

इनका कहना है:-
आज सुबह 10:30 बजे ओएफके में फायर हूटर हुआ ।फायर ब्रिगेड द्वारा मौके पर पहुंचकर यह पाया गया कि ईडीके में टावर  नंबर17 ट्रांसफार्मर में फ्यूज उड़ने से लघु स्पार्क हुआ था । कुछ मिनटों में सब कुछ नियंत्रण में और सामान्य कार्य शुरू हो गया है।
एन. डी तिवारी
पीआरओ
आयुध निर्माणी खमरिया जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button