खबर का असर : रेलपोल निकालकर लग गया एच पोल, बरही में ट्रासंफार्मर शिफ्टिंग का मामला
बरही ( कटनी )। ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग में भ्रष्ट्राचार का करंट नामक शीर्षक की खबर गत 18 सिंतम्बर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की गई, जिसके बाद आज 21 सिंतम्बर को ठेकेदार ने भ्रष्ट्राचार के रेलपोल को अलग कर एच पोल लगा दिया है। ट्रांसफार्मर में अभी तक 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, खबर का दूसरा फायदा यह हुआ कि 100 की जगह 200 केवी ट्रांसफार्मर लग गया, जिससे संदीप कालोनी क्षेत्र में अब ओव्हेरलोडिंग की समास्या से निजात भी मिल गई है।
गौरतलब है कि 2 माह पूर्व कैमोर के ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल ने इस पार उस पार ट्रांसफार्मर शिफ्ट किया था, जिसमे एच पोल का ठेका हुआ था, लेकिन ठेकेदार रेलपोल लगा दिया था, इस भ्रष्ट्राचार की खबर प्रकाशित होने के बाद विद्युत विभाग के कान खड़े और भ्रष्ट्राचार पर पर्दा डालने के लिए आनन-फानन में रेलपोल को निकलवाकर अब एच पोल लगवा दिया गया है।