जबलपुरमध्य प्रदेश

खतरनाक केमिकल लील रहा फसलों की गुणवत्ता : किसानों के खेतों में जहरीली दवा से फसल को पहुंचा भारी नुकसान

मंडला| जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर में लोहान कृषि फार्म के द्वारा अपने क्षेत्र में केमिकल दवा छिड़कने से आसपास के किसानों के फसलों को केमिकल दवा से भारी क्षति पहुंच रही है।

 

बताया गया कि बारिश के पहले लोहान कृषि फार्म द्वारा अपने क्षेत्र में केमिकल दवा का छिड़काव किया है, बारिश होने से पूरा दवा पानी के साथ बहकर नीचे वाले किसानों के खेतों में लगी फसलों में चली गई, जिसके कारण फसल नष्ट हो गई है। बताया गया कि फसल नष्ट हो जाने से परिवार का पालन-पोषण में संकट आ गया है। पीडित किसानों ने कार्यालय उप तहसील मोहगाँव एवं थाना मोहगाँव में पहुँच कर आवेदन के माध्यम से लोहान कृषि फार्म के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई और फसलों के नुकसानी दिलाने की मांग की है। ग्राम सिंगारपुर निवासी पीडित किसान रामनौमी केराम के फसलों को केमिकल दवा से भारी क्षति पहुंची है। पीडित किसान ने बताया कि पिछले सात वर्षो से अपने क्षेत्र में केमिकल दवा छिडकने से मेरे खेत में लगी फसलों को नुकसान हो रहा है।

 

जिससे परिवार का जीवकोउपार्जन में भारी संकट छा गया है। ग्राम गोरखपुर के पीडि़त किसान गुल्लू राम, अच्छे लाल, फागू लाल, बिंद लाल, हीरा सिंह, चमन लाल, श्याम लाल, बरतू सिंह, हल्केराम, सुकरत, सुफल, दीपक, लक्ष्मी, राजेश, तुलसी राम, सीताराम, सुक्खू, हम्मी, रुपराम, संतोष सहित अन्य पीडि़त किसानों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि नष्ट हुई फसलों की जांच कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग कि हैं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button