खड़ी कार में लगी आग: स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बुझाई आग, लाखों का नुकसान
जबलपुर के शारदा चौक में शनिवार की दोपहर एक खड़ी कार में अचानक ही आग लग गई, देखते ही देखते कार धुएं से भर गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की पर जब तक आग बुझाई जाती तब तक कार अंदर से पूरी जल चुकी थी। बताया जा रहा है कि कार मार्बल शॉप संचालक श्रीराम खत्री की है जो कि कार को सड़क किनारे खड़ी कर अपने शो रूम में चले गए थे।
कार मालिक श्रीराम खत्री ने बताया कि रोज की तरह आज भी वह अपनी कार सड़क किनारे खड़ी कर अपने शोरूम गए थे। थोड़ी देर बाद स्थानीय नागरिक ने बताया कि कार में आग लग गई है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़ी मिट्टी, पानी और सीज फायर से आग बुझाई पर तब तक कार के अंदर का इंजन और डेस बोर्ड जल चुका था।
कार में आग लगने की सूचना मिलते ही गढ़ा थाने का स्टाफ भी मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए, कार में लगी आग तो बुझा ली गई पर आग लगने से कार मालिक को खासा नुकसान हुआ है।