खजुराहो सीट से नाम वापसी के लिए दिए जा रहे ऑफर : फारवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी रिटायर्ड आईएएस राजा भैया का सनसनीखेज खुलासा

कटनी, यशभारत। खजुराहो लोकसभा सीट से ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार आर बी प्रजापति उर्फ राजा भैया पूर्व आईएएस को नामांकन फार्म वापस लेने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ऑफर देते हुए किसी भी बोर्ड या निगम से अध्यक्ष पद की पेशकश की गई है।
इसका खुलासा करते हुए प्रत्याशी द्वारा इसकी शिकायत भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली में की गई है। गौरतलब है कि इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो जाने के बाद कुल 14 प्रत्याशी मैदान में है। आरोप है कि निर्विरोध निर्वाचन के लिए बीजेपी बाकी उम्मीदवारों पर नाम वापस लेने का दबाव बना रही है। ऐसा करने के लिए कई तरह के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन निरस्त होने से यह हाई प्रोफाइल सीट विपक्ष विहीन हो गई है। सूत्र बताते हैं कि खजुराहो लोकसभा में कल से ही निर्दलीय उम्मीदवारों की भाजपा द्वारा घेराबंदी शुरू कर दी गई है। इन प्रयासों के बीच अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नाम वापसी के लिए सबको राजी कर लिया जाएगा। क्या कुछ प्रत्याशी वीडी के समर्थन में मैदान से हट सकते हैं।
नाम वापसी में भाजपा के लोग सक्रिय भूमिका में हैं। कोशिश की जा रही है कि किसी भी कीमत पर अब विष्णुदत्त शर्मा को खजुराहो लोकसभा से निर्विरोध चुनाव जिताया जाए। आरोप है कि इसके लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। खजुराहो से फार्म भरने वाले रिटायर्ड आईएएस राजा भैया प्रजापति ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की है कि उनका फार्म वापस करने के लिए लगातार उन पर दबाव बनाया जा रहा है।
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार राजा भैया ने मुख्य चुनाव आयुक्त नई दिल्ली को लिखित शिकायत भेजी है और पत्र साझा किया गया है की 5 अप्रैल को स्कूटनी के बाद राम विशाल बाजपेयी निवासी ग्राम कटरा एवं पूर्व अध्यक्ष, जनपद पंचायत गौरिहार, जिला छतरपुर ने मुझे पर्चा वापस लेने का दबाव डाला और मप्र सरकार में किसी भी बोर्ड या निगम से अध्यक्ष पद की पेशकश की लेकिन उन्होंने इस पेशकश से इनकार कर दिया।