देश

क्षेत्र प्रदेश व देश के विकास में वैश्य बंधुओं का है विशेष योगदान : प्रहलाद पटेल

गोटेगांव ,नरसिंहपुर l वैश्य महासम्मेलन का जिला महासम्मेलन हर्षोल्लास मय वातावरण में तेंदूखेड़ा में आयोजित किया गया, सर्वप्रथम प्रथम पूज्य भगवान गणेशजी एवं माता लक्ष्मी मैयाजी का पूर्णविधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजनअर्चन किये जाने के तत्पश्चात विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मा.प्रहलादसिंह पटेल ने कहाकि क्षेत्र प्रदेश एवं हमारे देश के विकास में हमारे वैश्य बंधुओ का बहुत बड़ा योगदान है,आजादी के समय से ही वैश्य बंधु तन मन धन से स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान करते रहे,हमारे बीच आज संगठन के आधार स्तंभ विशिष्ट संगठन क्षमता की धनी मा.उमाशंकर गुप्ता जी को अपने जिले में पाकर हम बहुत अभिभूत हैं, आपके द्वारा जो समाज को संगठित कर सुरक्षा का भाव प्रदान किया गया है, वह प्रशंसनीय है,आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित शिक्षा एवं परिवहनमंत्री मा. राव उदयप्रतापसिंहजी ने, उनके अपने क्षेत्र में मा. उमाशंकर गुप्ताजी का अभिनंदन करते हुए तेंदूखेड़ा में आयोजितजिला सम्मेलन को शुभकामनाएं देते हुए पूरे देश के विकास में ईमानदारी जीएसटी देने वाले व्यापारीबंधुओ की योगदान की सराहना करते हुए कहा कि मै आप सबके बीच का हूंl

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

आज मैं इस स्तर पर पहुंचा हूं इसमें आप सभी का भी योगदान है, जब भी मेरे लायक कोई कार्य हो मैं सदा पूर्ण करने के लिए तैयार हूं,तत्पश्चात सांसद मा.दर्शनसिंहजी ने कहाकि वैश्य समाज के द्वारा जो समाजसेवी कार्य किए जाते हैं उस सभी वर्ग के लोगों में प्रेरणा मिलती है,आप सभी का आचरण प्रेरणादाई अनुकरणीय होता है,पूर्व राज्यसभा सांसद लोकतंत्र मीसाबंदी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.कैलाश सोनीजी ने भामाशाहजी महाराणा प्रतापजी के समय से लेकर आजादी के आंदोलन में घनश्याम दासजी बिरला, जैसे महान उद्योगपतियों की योगदान की चर्चा करते हुए कहाकि हम सभी वैश्य बंधु हमेशा विकास की सोच के साथ कार्य करते हैं इसीलिए सुरक्षा हेतु आपस में संगठित रहना समय की मांग है,विधायक मुलायम सिंह पटेल ने इस आयोजन को अपने क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण बताया,विधायक महेंद्र नागेश ने उपस्थित सभी वैश्यबंधुओ का अभिनंदन करते हुए प्रदेश व देश की तरक्की में व्यापारी बंधुओ के योगदान की चर्चा कर सराहना की, जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा पूर्व विधायक भैयाराम पटेल नगरपालिका अध्यक्ष विष्णुशर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए,इस अवसर पर जहां मुख्य अतिथि मा.उमाशंकर गुप्ता जी कैबिनेट मंत्री मा. प्रहलादसिहजी पटेल,मा. राव उदयप्रतापजी,मा. सांसद दर्शनसिंहजी,पूर्व सांसद मा.कैलाश सोनीजी विधायक विश्वनाथसिंह जी पटेल विधायक महेंद्र नागेश जी जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्राजी नगरपालिका अध्यक्ष विष्णुशर्मा शाल श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह भेट कर कर अभिनंदन किया गया,वहीं वैश्य महासम्मेलन संगठन में विशेष योगदान के लिए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदेशजैन प्रदेश महामंत्री सुनीलकोठारीजी, संभाग प्रभारी संजयसाहू, जिलाप्रभारी बी डी सोनी, संभाग उपाध्यक्ष नवनीत चाचा जिलामीडिया प्रभारी रघुनाथराय महिला इकाई संभाग अध्यक्ष साधना बड़कुल जिलाप्रभारी मंजू सोनी जिलाध्यक्ष सपनाजैन तहसील अध्यक्ष संजय ब्रजपुरिया पंकजजैनराजीव जैन गाडरवारा के के सोनी नरसिंहपुर आदि का शाल एवं श्रीफल स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनंदन जिलाध्यक्ष आयोजन के सूत्रधार अजय जैन,कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुधीरजैन युवाइकाई जिला प्रभारी अमितजैन जिलाध्यक्ष आयुषकठल एवं तेंदूखेड़ा जिला महामंत्री एड.गगनअग्रवाल जिला उपाध्यक्ष महीषमोदी, पंकज स्वदेशी एवं तेंदूखेड़ा इकाई के द्वारा किया गयाl

 

तेंदूखेड़ा में आयोजित इस सम्मेलन में जहां करेली गाडरवारा गोटेगांव महिला इकाई युवा इकाई,मुख्य इकाई से व्यापक उपस्थिति के अलावा गोटेगांव से संरक्षक दिगंबर जैन समाज जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन संभागीय मंत्री पंकजचौकसे जिला महामंत्री दीपक खरया उपाध्यक्ष मनोज उज्जैन गोलूसाहू महामंत्री आनंदअग्रवाल युवा इकाई जिला महामंत्री शिवाजीत ताम्रकार युवाइकाईतहसील प्रभारी सौरभखरया अध्यक्ष अमित बालाजी महिला इकाई जिलाप्रभारी मंजू सोनी प्रभारी नीलमसोनी जिलाउपाध्यक्ष रश्मि खरया मीनाअग्रवाल अध्यक्ष महिमा केसरवानी मीडिया प्रभारी मनीषराय,डा.राखी अग्रवाल मंजूगुप्ता शर्मीली केसरवानी सहित अनेक जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष महेश मोदी एवं एड.गगन अग्रवाल द्वारा एवं सभी उपस्थितजनो के प्रति आभार प्रदर्शन जिला प्रभारी बी डी सोनी द्वारा किया गयाl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button