क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने का झांसा देकर खाते से पार कर दिए 99 हजार 990 रूपए
एसपी से शिकायत, कार्यवाही की मांग

इसी तरह का एक मामला सामने आया है। जिसमे मोबाइल को हैक करके बैंक खाते से 99 हजार 990 रूपए की राशि का गबन कर लिया गया है। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। इस संबंध में कोतवाली अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी, चक्की घाट वेंकट वार्ड निवासी विनोद कुमार शिवहरे ने पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में बताया कि उसने एचडीएफसी बैंक की कटनी शाखा से क्रेडिट कार्ड लिया था, जिसका कार्ड नंबर 457704601056223 है। जो कि एक्टिव भी नहीं था। शिकायत में बताया गया कि क्रेडिट कार्ड को एक्टिव कराने की बात करते हुए उसके मोबाइल नंबर 9893370370 को हेक करके 99 हजार 990 रूपए की राशि आहरित कर ली गई। उनके मोबाइल पर जब डेबिट का मैसेज आया, तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। शिकायत में विनोद शिवहरे ने बताया कि उन्हें मोबाइल नंबर 8923180283 से काल भी आया था। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुए मामले की जांच कराने एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।