क्रिकेट की गेंद की तरह युवती के गले में लटक रहा था मांस का गोला: विक्टोरिया में सफल सर्जरी
लेटेस्ट तकनीक से स्टेट ऑफ आर्ट गले की मेजर सर्जरी
जबलपुर, यशभारत। थायराइड एक ग्रंथि है जो कि गले में ध्वनि यंत्र के सामने स्थित होती है यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म के लिए बहुत जरूरी होती है। इसका बढऩा और इसका कम होना दोनों ही कंडीशन शरीर के लिए हानिकारक होता है। इसकी सर्जरी भी जटिल होती है क्योंकि गले में बहुत सारी मेजर खून की नलियां जा रही होती हैं जिनके कटने से व्यक्ति की जान भी जा सकती है । विक्टोरिया की वरिष्ठ ईएनटी सर्जन डॉ शोभा अग्रवाल द्वारा एक युवती का सफल ऑपरेशन किया।
21 वर्षीय महिला जिनकी अभी शादी नहीं हुई थी उनके गले में एक नोड्यूलर थाइरोइड ग्रोथ हुई थी जो कि एक क्रिकेट बॉल के बराबर थी यह कॉस्मेटिकली बहुत खराब दिख रही थी एवं अगर यह बढ़ती तो आगे चलकर और कॉम्प्लिकेशंस भी करवा सकती थी जैसे कि थायराइड हार्मोन का डी अरेंजमेंट एवं ट्रेकिया के ऊपर भी प्रेशर आ सकता था । डॉ शोभा अग्रवाल के पास यह पेशेंट आई जिसका उन्होंने पूरा वर्कअप पूर्ण करने के बाद हेमीठाइरॉडेक्टोमी करी और क्योंकि यह महिला अभी कम उम्र की है एवं गले में निशान उनकी शादी में भी बाधा पैदा कर सकता था तो इसके मद्देनजर उन्होंने गले में सबक्यूटिकुलर सूचर लगाए जिससे कि कोई निशान नहीं दिखे यह एक प्लास्टिक सर्जरी की टेक्निक है। यह सर्जरी अगर प्राइवेट में की जाती तो यह पेशेंट उसको अफोर्ड नहीं कर पाता पर विक्टोरिया में उन्हें स्टेट ऑफ द आर्ट ट्रीटमेंट निशुल्क मिला और अब वह पूर्ण रुप से स्वस्थ है ।