जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी : व्यापारी का माल और रुपये हड़पे, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के तिलक भूमि तलैया में अमानत में खयानत का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें व्यापारी ने ऑडर आने पर कटनी माल भेज दिया, लेकिन आरोपी ने माल और उसकी कीमत 30 हजार देानों हड़प लिए। पुलिस ने मामले में एफआइआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तिलक भूमि तलैया निवासी व्यापारी अतिशय जैन ने बताया कि उसने कटनी निवासी आरोपी प्रदीप मिश्रा को माल भेजा था, लेकिन आरोपी ने उसकी कीमत 30 हजार नहीं दी और माल भी हड़प कर लिया। बाद में पैसे मांगने पर धमकाने लगा। पुलिस आरोपी को तलाशने जगह-जगह दबिश दे रही है।